PSR kya
hai, PSR kaise kaam karta, PSR me Add Comment kya hai aur ye kaise kaam karta hai, PSR me
recording kaise hoti hai, PSR ka full form kya hai
Problem Steps Recorder
(PSR) कैसे ओपन करें
किसी भी प्रॉब्लम को
रिकॉर्ड कारने से पहले आपको सबसे पहले PSR को ओपन करना होगा। PSR को ओपन करने के
दो तरीके मैं आपको बताऊंगा।
पहला तरीका
सबसे पहले आपको अपनी कीबोर्ड से WIN+E प्रेस
करना है।
इसके बाद आपको C ड्राइव को सिलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको Windows को सिलेक्ट करना है।
फिर आपको System32 पर क्लिक करना है।
इसमें आपको psr सर्च करके Enter प्रेस करना हैं।
दूसरा तरीका
सबसे पहले आपको अपनी कीबोर्ड से WIN+R प्रेस करना हैं।
उसके बाद आपको psr टाइप करके Enter प्रेस करना
हैं।
ये भी पढ़िए
कैसे करें रिकॉर्डिंग
- बेस्ट 61 फुल फॉर्म्स । Best 61 full forms - Gyan For Us
- 50 Rochak tathya in Hindi । विभिन्न तरह 50 के रोचक तथ्य हिन्दी में - Gyan For Us
कैसे करें रिकॉर्डिंग
PSR में किसी भी प्रॉब्लम
को रिकॉर्ड करने के लिए आपको PSR में Start Record का एक ऑप्शन दिया जाता है। उस
Start Record के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपकी रिकॉर्डिंग शुरू
हो जाएगी। यदि आप रिकॉर्डिंग को कुछ समय के लिए रोकना चाहते हैं तो आप Pause
Record पर क्लिक करें। रिकॉर्डिंग को फिर से शुरू करने के लिए Resume Record पर
क्लिक करें। यदि आप रिकॉर्डिंग को बंद करना चाहते हैं तो Stop Record पर क्लिक
कीजिये।
अब आपके सामने रिकॉर्डिंग
को सेव (Save) का ऑप्शन आएगा। आप जिस भी लोकेशन रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते उस लोकेशन
में जाकर रिकॉर्डिंग को नाम देकर को सेव कर दीजिये।
Add Comment क्या है
दोस्तों यदि आप रिकॉर्डिंग
दौरान कोई Important message उस रिकॉर्डिंग में छोड़ना चाहते हैं तो आप PSR में Add
Comment का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप PSR में रिकॉर्डिंग के दौरान
ही कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इन स्टेप्स को फॉलो
करना होगा -
सबसे पहले आपको रिकॉर्डिंग
के दौरान PSR में Add Comment नामक ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने एक डायलॉग
बॉक्स खुलकर आएगा।
अब PSR में आपको उस जगह को
हाईलाइट करना होगा जहाँ आप मेसेज को टाइप करना चाहते हैं।
अब उस मेसेज को डायलॉग
बॉक्स में टाइप करके Ok पर क्लिक कीजिये।
आवश्कतानुसार आप रिकॉर्डिंग को बंद भी कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग को बंद करने के बाद उसे सेव जरुर करें।
Note - यह विशेषकर Windows 7 में कार्य करता है।
Note - यह विशेषकर Windows 7 में कार्य करता है।
यदि आपको हमारा
आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें।
THANKS FOR VISIT OUR BLOG
0 comments:
Post a Comment