How to make a password strong ?
क्या आप भी सोच रहे हैं की हम अपने किसी भी पर्सनल अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रोंग कैसे बनायें जिसे कोई व्यक्ति या हैकर क्रैक न कर सके ? कुछ लोग तो अपने किसी भी पर्सनल अकाउंट का पासवर्ड अपना मोबाइल फ़ोन का नंबर ही बना देते हैं और कुछ लोग अपना नाम डाल देते हैं। जिसे कोई भी हैकर आसानी से क्रैक कर लेता है या उसे बड़ी ही आसनी से तोड़ लेता है। लेकिन मैं आज आप सभी लोगों के लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूँ जिससे आप अपने किसी भी पर्सनल अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रोंग बना सकते हैं जिसे क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं है। तो चलिए सीखते हैं की आप किसी भी पर्सनल अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रोंग कैसे बना सकते हैं।
पासवर्ड स्ट्रोंग कानने के लिए क्या न करें
पासवर्ड
को स्ट्रोंग कैसे करते है ये हम आगे सीखेंगे लेकिन उससे पहले हम उन बातों पर ध्यान
देंगे जो हमें अपना पासवर्ड स्ट्रोंग करते समय फॉलो नहीं करने चाहिए अगर आप चाहते हैं की कोई भी व्यक्ति या हैकर
आपके पासवर्ड को क्रैक न कर ले तो आपको इसके लिए कुछ टिप्स फ़ॉलो करने होंगे।
किसी भी फेमस वस्तु का नाम
अपने
पासवर्ड को स्ट्रोंग करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना होगा कि
आपके पासवर्ड में किसी भी फेमस आर्टिस्ट, सिंगर, एक्टर, एक्ट्रेस और प्रसिद्ध
इमारतों इत्यादि के नाम नहीं होने चाहिए। चूँकि आप जिस एक्टर या सिंगर को पसंद करते है सबसे पहले लोग उसी का नाम डालते हैं।
अपना नाम या फ़ोन नंबर न डालें
पासवर्ड
को स्ट्रोंग करने के लिए आपको अपने पासवर्ड में किसी भी व्यक्ति या कोई भी फ़ोन
नंबर नहीं होना चाहिए।
अपके पासवर्ड में कोई मीनिंग, कंपनी नेम न हो
पासवर्ड स्ट्रोंग कैसे बनायें
लेंथ बड़ी रखियेगा
दोस्तों
आप जो पासवर्ड बना रहे हैं उसकी लेंथ बड़ी होनी चाहिए। काम से काम 10-15 वर्ड्स
तो आपके पासवर्ड की लेंथ होने
चाहिए। ( जैसे : abcdefg )
बीच में कैपिटल वर्ड्स डालिये
दोस्तों आप जो पासवर्ड बना रहे हैं उसके बीच में कुछ कैपिटल वर्ड्स
डाल दीजिये।जिससे आपका पासवर्ड थोडा डिफिकल्ट हो जाये। ( जैसे : aBcDefG )
न्यूमेरिक वर्ड्स का प्रयोग कीजिये
दोस्तों
पासवर्ड को थोड़ा और स्ट्रोंग बनाने के लिए आप उसके बीच में कुछ न्यूमेरिक वर्ड्स
डाल दीजिये। ( जैसे : aB23cD5e2fG25 )
ब्रैकेट का यूज़ कीजिये
अगर आप पासवर्ड को थोड़ा और स्ट्रोंग बनाना चाहते हैं तो अपने
पासवर्ड में ब्रैकेट लगा दीजिये। (
जैसे :
{aB2{3cD}5e2)fG]25 )
सिंबल्स यूज़ कीजिये
पासवर्ड को और ज्यादा स्ट्रोंग करने के लिए आप अपने पासवर्ड के बीच में सिंबल्स का यूज़ कीजिये। ( जैसे : {aB-2{3c/D}5=e2)f_G]2:5 )
Note – यह पासवर्ड केवल उदाहरण के लिए है कृपया इसे अपने पासवर्ड में
प्रयोग न करें ।
0 comments:
Post a Comment