ये शॉर्टकट कीज़ आपका काम बहुत आसान कर देंगीं। These shortcut keys will make your work easier - Gyan For Us


हम ज्यादातर अपने कंप्यूटर का काम माउस से ही करते हैं। और हम ऐसा इसलिये करते हैं क्योंकि हमें कंप्यूटर की शॉर्टकट कीज़ के बारे में जानकारी ही नहीं होती है या फिर हमें उनके बारे में कम पता होता है। लेकिन मैं आप सभी को कुछ ऐसी शॉर्टकट कीज़ के बारे में बताऊंगा जिनसे आपका काम काफी आसान हो जायेगा और आप माउस का यूज़ कम करने लग जायेंगे। तो चलिए एक-एक करके जान लेते जान लेते हैं कुछ ऐसी ही शॉर्टकट कीज़ के बारे में। 

फाइल या फोल्डर का साइज़ चेंज करना

 अगर आपको किसी फाइल या फोल्डर का साइज़ चेंज करना है तो आप अपने कीबोर्ड में ctrl  बटन को प्रेस कीजिये अपने माउस स्क्रॉल कीजिये। आप पाएंगे कि आपने जो प्रोग्राम खोला था उसमें फाइल या फोल्डर का साइज़ चेंज हो गया है। 

विंडो मिनीमाइज करना

 अगर आपने कई सारी विंडो ओपन कर रखीं हैं और आपको उन्हें मिनीमाइज करना है तो आप अपने कीबोर्ड से window logo key  + m प्रेस करेंगे तो आपने जो विंडो ओपन की थीं वो सभी मिनीमाइज हो जायेंगीं I

विंडो  मक्सिमाइज करना

यदि आपने कोई विंडो खोल रखी और आप उसे मक्सिमाइज़ करना चाहते हैं तो आपको अपनी कीबोर्ड से Alt+Space+X  प्रेस करना होगा। जैसे ही आप ये प्रेस करेंगे आपने जो विंडो खोल रखी थी वो मक्सिमाइज़ हो जाएगी।

सिलेक्टेड आइटम की प्रोपर्टीज़ देखना

यदि आप किसी सिलेक्टेड आइटम की प्रोपर्टीज़ देखने के लिए राइट क्लिक करके प्रोपर्टीज़ पर क्लिक करते हैं तो अब से आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा इसके लिए एक शॉर्टकट की है जो है Alt+Enter.   इसके लिए आपको सबसे पहले वो आइटम सिलेक्ट करना है जिसकी आपको प्रोपर्टीज़ देखनी है उसके बाद Alt+Enter   प्रेस कर दीजिये।

सिलेक्टेड आइटम के लिए शॉर्टकट मेनू प्रदर्शित करना

अब जो नेक्स्ट शॉर्टकट की जो है उसकी हेल्प से आप मेनू बार को प्रदर्शित कर सकते हैं। वह है Shift+F10. ये काम आप कीबोर्ड पर उपस्थित मेनू की की हेल्प से भी कर सकते हैं। 

टैब जम्प करना

यदि आपने अपने क्रोम ब्राउज़र पर कुछ टैब खोल रखे हैं और आप उन टैब्स में जाना चाहते है तो आपको सबसे उस टैब का नंबर काउंट करना है और उसके बाद Ctrl  दबाकर उस नंबर को प्रेस करना है तो आप ऑटोमाटिकली उस टैब पर पहुँच जायेंगे।

शिफ्ट की से सिलेक्टिंग

अब जो नेक्स्ट शॉर्टकट की आती है उसके साथ आप शिफ्ट की से ही आप की भी फाइल, फोल्डर और टेक्स्ट को आसानी से सिलेक्ट कर सकते हैं। वह इसकी शॉर्टकट की है  Shift+Arrow keys.

कैंसिल करंट टास्क

इस शॉर्टकट-की की हेल्प से आप करंट टास्क को कैंसिल कर सकते हैं। जैसे; आपने गूगल पर सर्च किया यूट्यूब। अगर सर्चिंग के बीच में आपने Esc प्रेस कर दिया तो सर्चिंग बंद हो जाएगी। 

ओपन टास्क मेनेजर

इसके बाद जो नेक्स्ट शॉर्टकट की आती है उसकी हेल्प से आप टास्क मेनेजर को ओपन कर सकते हैं। वह इसकी शॉर्टकट की है  Ctrl+Shift+Esc .
कट एंड पेस्ट
यदि आप किसी फाइल, फोल्डर या किसी टेक्स्ट को कट करना चाहते हैं तो आपको अब से राइट क्लिक करके कट पर क्लिक नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एक शॉर्टकट की है जो है Ctrl+X.  इसकी हेल्प से आप किसी फाइल, फोल्डर या टेक्स्ट को बड़ी आसानी से कट कर सकते हैं और उसे Ctrl+V  से पेस्ट भी कर सकते हैं। 

SHARE

Rahul Sharma

Hello Friends. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment