क्रोम ब्राउज़र का उसे तो आप सभी लोग
करते ही होंगे। लेकिन क्रोम ब्राउज़र एक ऐसा
फीचर हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस फीचर को क्रोम ब्राउज़र में आये काफी समय हो
गया है लेकिन फिर भी इस फीचर बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसी वजह से ये फीचर
ज्यादा पोपुलर नहीं है। इस फीचर की हेल्प से आप अपने क्रोम ब्राउज़र के
बैकग्राउंड में अपना फोटो सेट बड़ी ही आसानी से सेट कर पाएंगे। अगर आप क्रोम ब्राउज़र
के बैकग्राउंड में अपना फोटो सेट नहीं करना चाहते हैं तो भी आप क्रोम बैकग्राउंडस
के साथ बहुत ही अच्छा बैकग्राउंड अपने क्रोम ब्राउज़र में बड़ी ही आसानी से सेट कर
सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करना होगा। यदि आपने अपना क्रोम ब्राउज़र अपडेट नहीं किया है तो इसे अपडेट कर लें। तो चलिए सीखते है की आप किस तरह
से क्रोम बैकग्राउंड में अपना फोटो सेट कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र के बैकग्राउंड में अपना
फोटो सेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
गूगल क्रोम खोलिए
सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ओपन
करना है और राइट साइड में नीचे वाले कोने में दिख रहे Customize बटन पर क्लिक करना है।
यदि आप क्रोम ब्राउज़र के बैकग्राउंड
में अपना फोटो सेट करना चाहते है तो Upload from device पर क्लिक कीजिये और जिस भी इमेज
को क्रोम ब्राउज़र के बैकग्राउंड में सेट
करना चाहते है उसे सिलेक्ट कीजिये और उसके बाद open पर क्लिक कीजिये। इमेज बैकग्राउंड में सेट जाएगी।
ये भी पढ़िए
यदि आप क्रोम ब्राउज़र के बैकग्राउंड
में कोई अच्छा – सा क्रोम बैकग्राउंड सेट करना चाहते हैं तो वो भी आप बड़ी ही आसानी
से सेट कर सकते हैं। तो चलिए ये भी सीख
लेते हैं कि क्रोम ब्राउज़र में एक अच्छा – सा बैकग्राउंड कैसे सेट करते हैं।
ओपन गूगल क्रोम
सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम ओपन
करना है और राइट साइड वाले कोने में दिख रहे Customize बटन पर क्लिक करना है।
Select a collection
आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलकर आएगा। यदि आप क्रोम ब्राउज़र में बैकग्राउंड
सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छा – सा collection सिलेक्ट
करना होगा जो आपको पसंद हो। तो आप कोई एक collection सिलेक्ट कर
लीजिये।
Select any image
इसके बाद आपको एक इमेज सिलेक्ट करनी होगी अपने क्रोम बैकग्राउंड में सेट करने के लिए। तो आप कोई भी एक इमेज सिलेक्ट कर लीजिये जो आपको पसंद हो। उसे सिलेक्ट करने के बाद आप Done पर क्लिक कर दीजिये। आपके द्वारा चुनी गई इमेज बैकग्राउंड जाएगी।
Note : बैकग्राउंड को सेट होने में
थोडा समय लगता है।
रिमूव क्रोम बैकग्राउंड और इमेज
यदि आप अपने क्रोम में से बैकग्राउंड या इमेज हटाना चाहते हैं तो आप उसी Customize बटन पर क्लिक कीजिये और No background पर क्लिक कर दीजिये।
आखिर में
आप सीख ही गए होंगे कि क्रोम ब्राउज़र के बैकग्राउंड में अपना
फोटो या क्रोम बैकग्राउंड किस तरह से सेट होता
है और साथ ही उसे कैसे हटाया जाता है। यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Please like comments
ReplyDelete