Best quotes in Hindi
- बेटा कितना ही बड़ा क्यों न हो जाये माता पिता के लिए सदैव बच्चा ही रहता है।
- दूसरों के बारे में सोचकर अपना कीमती समय बर्बाद मत कीजिये वरना असफलता के सिवाय आपके हाथ और कुछ नहीं लगेगा।
- आपको कोई हक़ नहीं है ये कहने का कि हम बचपन में गरीब थे क्यूंकि आपके माता-पिता कोई कसर नहीं छोड़ते आपको ये महसूस नहीं होने में कि आप बचपन में कैसे थे।
- अपनी जिंदगी में पुण्य इतने कीजिये कि मरने के बाद यदि भगवान आपसे पूछें तो आप बता भी न सकें।
- जब तक आपके मन में पाप है तब तक आप ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकते।
- . एक संतान को अपने पिता के दुखों के बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक वह खुद एक पिता नहीं बन जाता।
- खूबसूरत चहरे वाले लोग याद रहें न लेकिन खूबसूरत दिल वाले लोग हमेशा याद रहते हैं।
- यदि आपके साथ कोई बुरा करता है तो आप भी उसके साथ बुरा मत कीजिये क्यूंकि एक दिन ऊपर जाकर उसे अपना हिसाब देना है और आपको अपना।
0 comments:
Post a Comment