Start, Begin और Hear, Listen में क्या अन्तर है ? What is the difference between Start, Begin and Hear, Listen - Gyan For Us


हम सभी लोग अपनी डेली लाइफ में कुछ ऐसे इंग्लिश वर्ड्स का प्रयोग करते है जिनके मतलब पड़ने में तो एक सामान होते हैं लेकिन उनका प्रयोग जिस तरह से हम करते हैं उस तरह से उनका प्रयोग नहीं होता है। आज मैं आप सभी को कुछ ऐसे वर्ड्स के बारे में बताऊंगा जिनका मतलब एक समान होते हैं लेकिन प्रयोग अलग तरीके से होता है। तो चलिए एक-एक करके जान लेते हैं कुछ ऐसे वर्ड्स के बारे में –

Start और Begin में अन्तर

  • Start – शुरू करना -  जब हम किसी काम को पहली बार करते हैं तो हम उसके लिए Start ( शुरू करना ) का प्रयोग करते हैं।
  • Begin - प्रारंभ करना - पहले किये कार्य के दुबारा करने के लिए Begin ( प्रारंभ करना ) का प्रयोग करते हैं।

 Discover और Invent में अन्तर

  • Discover - खोज करना - उन वस्तुओं की खोज करना जिनके बारे में किसी को भी पता न हो किन्तु वे वस्तुएँ हों उसके लिए Discover ( खोज करना ) का प्रयोग करते हैं।
  • Invent -  आविष्कार  करना - जो वस्तु पहले कभी न थी उसका निर्माण करना Invent ( आविष्कार करना ) कहलाता है।

Hear और Listen में अन्तर

  • Hear – सुनना - इसका मतलब है यदि आपके आस-पास कहीं शोर हो रहा है तो आपको उसे न चाहते हुए भी सुनना पड़ेगा। इसके लिए Hear  ( सुनना ) का प्रयोग होगा।
  • Listen – सुनना - यदि आप सोन्ग यानि गाने या कुछ भी बडे ही ध्यान से सुन रहे हैं तो उसके लिए हम ( सुनना ) का प्रयोग करेंगे

Forgive और Pardon में अन्तर

  • Forgive – क्षमा करना – इसका मतलब यह है कि कहीं चोरी हो गयी या कहीं डकैती हो गयी हो और अपराधी उसके लिए क्षमा मांगे तो हम Forgive ( क्षमा करना ) का प्रयोग करेंगे
  • Pardon – माँफी मांगना – यदि आपसे कोई गलती हो गयी या फिर आपने कोई झूठा बहाना बनाया हो तो आप माँफी मांगने के लिए Pardon ( माँफी मांगना ) का प्रयोग करेंगे

Battle और War में अन्तर

  • Battle – संग्राम, युद्ध – इसका मतलब यह है कि अगर किसी एक ही वस्तु के लिए दो लोग आपस में लड़ाई करें तो उसे Battle ( संग्राम ) कहते हैं।
  • War – युद्ध – किन्हीं दो देशों के बीच में जब यद्ध होता है तो उसे War ( युद्ध ) कहते हैं।

Ancient और Old में अन्तर

  • Ancient – प्राचीन – खुदाई में से प्राप्त वस्तुएं या 100 – 200 साल पुरानी वतुओं के लिए Ancient ( प्राचीन ) का प्रयोग होता है
  • Old – पुराना – किसी की आयु या 10 – 12 साल पुरानी वतुओं के लिए Old ( पुराना )का प्रयोग होता है

Continuous और Continual में अन्तर

  • Continuous – निरंतर - इसका मतलब यह है कि कोई काम बिना ब्रेक के चल रहा है यानि काम लगातार चल रहा है तो हम उसके लिए Continuous ( निरंतर ) का प्रयोग करेंगे
  • Continual - निरंतर - इसका मतलब यह है कि कोई काम केवल छोटे ब्रेक के साथ हर समय चल रहा हो यानि आप कोई काम करके आप थक गए है और आप उसके लिए रेस्ट लेने के बाद फिर से उस काम में लग गए तो हम उसके लिए Continual निरंतर ) का प्रयोग करेंगे

यह भी पड़ें 

Cool और  Cold में अन्तर

  • Cool – ठंडा – इसका मतलब यह है कि जब कहीं पर बारिश हो जाये तो मौसम में ठण्ड होती है या सर्दियों में बहुत ठण्ड होती है तो हम उसके लिए Cool ( ठंडा ) का प्रयोग करते हैं
  •  Cold – ठंडा - इसका मतलब यह है कि अगर आपने कुछ भी ठंडा पी लिया ( जैसे: Cold water, cold drink आदि ) तो उसके लिए हम Cold ( ठंडा ) का प्रयोग करेंगे

Drown और  Sink में अन्तर

  •        Drownडुबकर मरना – जब कोई जीवित वस्तु ( व्यक्ति या प्राणी ) डूबकर मर जाये तब हम Drown ( डुबकर मरना ) का प्रयोग करते हैं।
  •         Sink – डूबना - जब कोई निर्जीव ( कलम, पानी का जहाज, प्लेट आदि ) वस्तु डूब जाती है तब हम Sink ( डूबना ) का प्रयोग करते हैं।

Shade और Shadow में अन्तर

  •         Shade - छाया – इसका प्रयोग उन स्थानों के लिए  किया जाता है जहाँ सूरज की रोशनी न हो। जैसे : पेड़ की छाया, घर आदि।
  •         Shadow – प्रतिबिम्ब, परछाई – इसका मतलब यह है कि अगर आपको किसी की परछाई दिखाई देती है तो आप उसके लिए Shadow ( परछाई ) का प्रयोग करेंगे

Brake और Break में अन्तर

  •         Brake – रोकना – इसका मतलब यह है कि जब आप कोई वाहन चलते हैं तो उसे रोकने के लिए आप जिस यन्त्र का प्रयोग करते है उसे Brake ( रोकना ) कहते हैं
  •         Break – तोड़ना – जब आप कोई वस्तु या सामान ( कलम, कप, कुर्सी आदि ) तोड़ देते हैं तो हम उसके लिए Break ( तोड़ना ) का प्रयोग करते हैं।

Affect और Effect में अन्तर

  •         Affect - बहाना बनाना – जब आप किसी से कोई बहाना बनाते हैं तो हम उसके लिए Affect – ( बहाना बनाना ) का प्रयोग करते हैं।
  •         Effect – प्रभाव – जब किसी परिणाम, फल, दवा, सामान आदि का हम पर प्रभाव डालने पर हम Effect ( प्रभाव ) का प्रयोग करते हैं।

Goal और Gaol में अन्तर

  •         Goal – उद्देश्य, लक्ष्य – यदि आपका कोई उद्देश्य यानि लक्ष्य है कि हमें कुछ बनना है तो आप उसके लिए Goal ( उद्देश्य ) का प्रयोग करेंगे
  •         Gaol – जेल – इसका अर्थ देखकर ही आप समझ गए होंगे कि Gaol का प्रयोग जेल शब्द के लिए करते हैं।
Fare और Fair में अन्तर
  • Fare – किराया – जब आप किसी घर, रिक्शा, बस आदि का किराया देते हैं तो वह Fare ( किराया ) कहलाता है
  • Fair – मेला – जब आप कहीं पर मेला इत्यादि देखने जाते हैं तो वह ( Fair – मेला ) कहलाता है

Story और Storey में अन्तर
  • Story – कहानी - इसका मतलब तो आपको पता ही होगा। जब आप कोई कहानी पड़ते या सुनते हैं तो उस कहानी के लिए हम Story ( कहानी ) का प्रयोग करते हैं।
  • Storey – मंजिल – आपने घर या फलते तो देखे ही होंगे। उनमे जो मंजिल होती हैं उसके लिए हम Storey ( मंजिल ) का प्रयोग करते हैं।

Bank और Bunk में अन्तर
  • Bank – किनारा – किसी भी वस्तु का किनारा ( नदी का किनारा, समुद्र का किनारा आदि ) बताने या दर्शाने के लिए हम Bank ( किनारा ) का प्रयोग करते हैं
  • Bunk – सोने के लिए सीट – यदि हम कहीं पर दूर का सफ़र करते हैं तो हमें सोने की आवश्कता होती है। वहां पर जो सोने के लिए सीट होती है उसे हम Bunk ( सोने की सीट ) कहते हैं

SHARE

Rahul Sharma

Hello Friends. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment