Proverbs यानि कहावतें, आपने अक्सर देखा होगा किस तरह लोग बातचीत के दौरान कहावतों (proverbs) का इस्तेमाल करते है। अंग्रेजी बोलना और सीखने वालों के लिए अंग्रेजी की कुछ
कहावतों (proverbs) का जानना बहुत की काम की वस्तु सिद्ध
होगा। जहाँ साधारण भाषा में किसी बात को कहने पर कोई असर नहीं होता वहीँ कहावत (proverbs) के प्रयोग से कहने पर वही बात मिर्च की तरह असर करती है। इसी बात को ध्यान
मैं रखते हुए Gyan for Us नीचे आपको कुछ प्रसिद्ध कहावतें (proverbs) और हिंदी तथा अंग्रेजी में उनके अर्थ दे रहा है जो आपकी अभिव्यक्ति को और भी
अधिक मजबूत तथा प्रभावशाली बनाएगा।
Proverbs in Hindi and
English
Hindi English
1. नाच न जाने आँगन टेढ़ा।
A bad workman quarrel with his tools .
2. अंधों मैं काना राजा। A figure among ciphers.
3. थोथा चना बाजे घना। An empty vessel
sounds much.
4. अंत भला तो सब भला। All is well
that ends well.
5. जैसी करनी वैसी भरनी। As you sow, so shall you reap.
6. जो गरजते हैं वो बरसते नहीं। Barking dogs seldom bite.
7. लालच बुरी बला है। A vice is the root of all evils.
8. संतोषी परम सुखी।
Contentment is happiness.
9. ऊंची दुकान फीके पकवान। Great cry little wool.
10. जिसकी लाठी उसकी भेंस।
Might is right.
11. चोर की दाड़ी में तिनका। Guilty conscious is always
suspicious.
12. कंगाली मैं आता गीला। Misfortune never comes alone.
13. कर भला तो हो भला। Who would sow will must reap well.
14. बड़े लोगों की बड़ी बात। High winds blow on high hills.
15. एक पंथ दो काज। To kill two birds with one stone.
16. जैसे को तैसा। Tit for tat.
17. अपने मुंह मियां मिठ्ठू। Blow in one’s trumpet.
18. एक अनार सौ बीमार। One post and hundred candidates.
19. समझो तो इशारा काफी।
A word to the wise is enough.
20. चिराग तले अंधेरा। Near the church father from heaven.
Thanks For Visit My Blog
Thanks For Visit My Blog
0 comments:
Post a Comment